खबर जिले के चोरहटा हवाई अड्डे से है जहां गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है वह भी नवनिर्मित एयरपोर्ट के उस गेट के सामने जो सीधे नेशनल हाईवे से जोड़ता है, 8 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क छः महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी जो पूरी तरह से गडढों में तब्दील हो गयी है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा की आप तो आएंगे नहीं आप अपने ड्राइवर को भेज दीजिए, आपका ड्राइवर एक्सपर्ट है, ड्राइवर इस सड़क से अपनी गाड़ी निकाल कर सड़क पार कर दे तो हम उसको ₹5000 नगद  इनाम देंगे. ग्रामीणों का यह दावा अपने आप में बयां करता है की इस सड़क पर फोर व्हीलर वाहन लेकर कोई चल ही नहीं सकता, ग्रामीणों की बात करें तो जनवरी में इस सड़क का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया था और अपने भाषण में बताया था की यह सड़क 8 करोड रुपए से 800 सौ मीटर निर्मित होनी है, सच्चाई क्या है यह तो पीडब्ल्यूडी विभाग ही बताएगा। आपको बता दें कि रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन सर पर है और 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की मंजूरी भी मिल चुकी है बस इंतजार है प्रधानमंत्री से समय मिलने का जैसे ही प्रधानमंत्री से समय मिला रीवा एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उतर जाएगा जिसके चलते एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तेजी से सभी जरूरी कामों को पूरा करके पूरे एयरपोर्ट को चाकचौबंद किया जा रहा है। लेकिन दुर्भाग्य की सड़क की ओर किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं गया। इस सड़क का सबसे बड़ा लाभ एयरपोर्ट से सटे गाँव अगडाल के लोगों का है जो सड़क चंद दिनों में ही चलने लायक नहीं रही ग्राम वासियों ने उपमुख्यमंत्री सहित कलेक्टर कमिश्नर सभी जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन जब उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई तो उन्होंने एक बोर्ड लगाया जिस पर स्पस्ट शब्दों में लिखा कि सड़क से फोर व्हीलर निकालने वाले को ₹5000 नगद इनाम दिया जाएगा। लेकिन गांव वालों को अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो ₹5000 का इनाम जीत सके। सड़क नेशनल हाईवे-30 की लिंक रोड है जो एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट से लगभग 5 से 7 मीटर दूर है ऐसे में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अगर कभी कोई इमरजेंसी आ गई या वी आई पी मुमेंट हुआ तो गाड़ियां कैसे चलेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।