पुलिस ने शराब गांजा एवं बका किया जप्त, आरोपियों को लिया गिरफ्त में
Police seized liquor, ganja and money, arrested the accused
dainikmediaauditor.in सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना चौकी प्रभारियों के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करते हुये 60 लीटर हाँथ भ_ी महुआ शराब एवं 1.2 किलोग्राम गांजा के सांथ गिरफ्तार किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारतम्य में जिले के अलग अलग थानो में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये, जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्रवाई की गई तो आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 60 लीटर हॉथ भट्टी महुआ शराब, 1.200 किलोग्राम गांजा, 1 नग अवैध हथियार कुल कीमती 24 हजार रूपये जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस, आबकारी व आम्र्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।
अवैध शराब की कार्यवाही- चौकी प्रभारी पथरौला थाना मझौली को दौरान देहात भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बकवा मे एक व्यक्ति जिसका नाम पिंटू उर्फ प्रकाश जायसवाल पिता देवलाल जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी बकवा चौकी पथरौला थाना मझौली जिला सीधी का अपने घर के पीछे काफी मात्रा में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश जायसवाल पिता देवलाल जायसवाल के घर के पीछे 15.15 लीटर के 4 नग प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 60 लीटर थी।
एनडीपीएस एक्ट की कर्यवाही- थाना प्रभारी बहरी को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतुलखी में एक व्यक्ति एक काले रंग का पन्नी में मादक पदार्थ गांजा विक्री करने के उद्देश्य से खड़ा हुआ है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी बहरी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो दो संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये, जिन्हे हमराह स्टाफ के सहयोग से पकडा जाकर उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमश: सतई कोल पिता झलर कोल एवं नवीन मिश्रा पिता स्व. नित्यानंद मिश्रा दोनों निवासी ग्राम पतुलखी थाना बहरी जिला सीधी का होना बताये जो हाँथ में लिये काले रंग की थैली की तलाशी ली गई जो थैली में मादक पदार्थ गांजा जैसी वस्तु मिली जिसकी तौल करने पर 1.200 किलो ग्राम गांजा कीमती 12000 हजार रूपये मिला।
कोतवाली पुलिस ने आम्र्स एक्ट कि कर्यवाही की - थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर सम्राट चौक में घूम रहा है। मुताबिक सूचना मौके पर पहुचकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। बदमाश गौरव सिंह पिता सुखराज सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी गाड़ा बबन सिंह हाल बनिया कालोनी द्वारा आम जगह पर धारदार बका लहराते डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आम्र्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली सीधी में की गई कार्यवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लंबे समय से फरार चल रहे 3 स्थाई वारंटियो को सीधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में संबंधित थानो के बल का सराहनीय योगदान रहा।