पूरी तरह बीस्ट मोड में नजर आईं राशि खन्ना
मुंबई । हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पैन-इंडिया स्टार राशि खन्ना पूरी तरह बीस्ट मोड में नजर आईं, जहां वह वेट लिफ्टिंग, एगिलिटी ड्रिल्स और दमदार वर्कआउट करती दिखीं। लेकिन जो चीज़ उनकी फिटनेस रूटीन को सबसे खास बनाती है, वह है उनकी ऊर्जा और चुलबुला अंदाज।
एक्सरसाइज़ के बीच-बीच में वह अपने ट्रेनर के साथ मजेदार पल भी शेयर कर रही हैं, यह साबित करते हुए कि मेहनत और मस्ती एक साथ की जा सकती हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, एवरी डे, आई शो अप। एवरी डे, आई कम्प्लेन। एवरी डे, आई सर्वाइव। रिलेटेबल? उनकी इस झलक को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग उनकी मेहनत और पॉजिटिव एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली राशि इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में गिनी जाती हैं। राशि ने इस साल कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स की ओर इशारा किया है, हालांकि अभी तक इनकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। इसके अलावा, उन्हें एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में स्पॉट किया गया, जिससे उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
फिटनेस, मस्ती और प्रोफेशनल सफलता को बैलेंस करते हुए राशि लगातार साबित कर रही हैं कि वह इंडस्ट्री की सबसे शानदार और दमदार कलाकारों में से एक हैं! बता दें कि राशि खन्ना अपने फिटनेस रूटीन को एक नया रूप देकर इसे और मजेदार बना रही हैं। लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने वाली राशि इन दिनों जिम में जबरदस्त मेहनत कर रही हैं, लेकिन उनके वर्कआउट सेशन्स में सिर्फ इंटेंस एक्सरसाइज़ ही नहीं, बल्कि ढेर सारी मस्ती और जोश भी शामिल है।