रीवा मीडिया ऑडीटर न्यूज़ - 10 जुलाई को आनंद विहार ट्रेन रोकने को लेकर पन्ना सीधी सतना रीवा छतरपुर के नौजवान किसानों ने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में बैठक की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 10 जुलाई को रेल रोको अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नौजवान एकजुट होकर तैयारी के साथ रीवा रेलवे स्टेशन में एकत्रित हो एवं जिले के समस्त किसान नेता एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं से इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए अपील की गई एवं सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं न्याय की लड़ाई में सहभागिता निभाने वाले समस्त वरिष्ठ साहित्यकार मीडिया कर्मी से निवेदन किया गया कि नौजवानों की इस लड़ाई में खुलकर हमारा साथ दें जिससे नौजवानों को उनका हक और अधिकार प्राप्त हो सके ज्ञात हो।

 

  विगत 6 माह से लगातार किसान नौजवान गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन प्रशासन रेलवे अपनी हठधर्मिता पर अडा हुआ है और किसी प्रकार का अभी तक नौजवानों को उनकी जायज मांगों के संबंध में नजर अंदाज करता नजर आ रहा इसलिए सब से अपील है कि सभी नेता जनप्रतिनिधि हमारे इस आंदोलन को खुलकर समर्थन देने का कष्ट करें जिससे नौजवानों किसानों को उनका अधिकार एवं उनके परिवार के लड़कों को रोजगार प्राप्त हो सके बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र पांडे सुग्रीव सिंह त्र्यंबकेश्वर पांडे रामायण शर्मा माधव प्रसाद द्विवेदी रमेश शुक्ला राज बहोर मिश्रा सुरेंद्र प्यासी सुरेश यादव मुन्ना गुप्ता हीरा सिंह रामजी मिश्रा राजेंद्र शर्मा चेतमणि पयासी अनिल शर्मा आदि सैकड़ों नौजवान बैठक में शामिल हुए एवं आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की।