बारिश बनी आफत: इंदिरा सागर डैम के खुले 12 गेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश काराएगा। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जलस्तर बढऩे से इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए हैं। भोपाल के भदभदा डैम का एक, कलियासोत डैम के 2 और गेट खोले गए हैं। हलाली और बरगी के भी गेट खोले गए हैं। 21 जिलों में जमकर पानी गिरा। राजधानी भोपाल में तो सडक़ो पर बोट चलाना पड़ी, जबकि कई डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां भी उफान पर आ गईं। कई जगह तो लोग भी पानी में फंस गए थे। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां 8 इंच तक पानी गिरने के आसार हैं। वहीं इंदौर, उज्जैन, ब?वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, पन्ना, मऊगंज और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।
यहां अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अलीराजपुर, धार और झाबुआ में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे के अंदर 4 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना हैं। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, बड़वानी, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।