संदीप हत्याकांड : सर्व आदिवासी समाज का धरना शुरू
अंबिकापुर । राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या से सीतापुर में सियासी घमासान मचा हुआ है। हत्या के मुख्य आरोपित अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार से अनिश्चतकालीन धरना आरंभ किया। इस बीच विधायक रामकुमार टोप्पो ने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर एसडीएम रवि राही एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। चर्चा के दौरान एसडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अब तक हुई जांच के बारे में बताया।इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने इस घटना की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए।उनका कहना था कि हत्याकांड में जांच के दौरान पुलिस की लापरवाही सामने आई है।आज शहर में जो विरोध प्रदर्शन या धरना प्रदर्शन हो रहा है।उसकी एक बड़ी वजह कही न कही स्थानीय पुलिस है।ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आरोप का जवाब देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।एक उप निरीक्षक और एक आरक्षक को इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि आगे भी जो दोषी है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि संदीप हत्याकांड की जांच में प्रगति को लेकर विधायक को अवगत कराया गया है।मृतक के अंतिम संस्कार के सवाल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाहती है कि मृतक का अंतिम संस्कार हो जाए।पीडि़त पक्ष को इसके लिए कई बार आग्रह किया जा चुका है। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि पुलिस ने बताया कि संदीप हत्याकांड की जांच सही दिशा में जा रही है।जल्द ही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी होगी।इसके अलावा अन्य जो भी इसमे संलिप्त है।उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।विधायक ने कहा कि संदीप हत्याकांड दिल को झकझोर देने वाली घटना है।इस मामले में कांग्रेस या किसी भी राजनैतिक दल को राजनीति करने से बचना चाहिए।इसमे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पीडि़त परिवार के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए।मृतक संदीप का अंतिम संस्कार हो जाए ऐसा सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।इस दौरान अनिल अग्रवाल, देवनाथ सिंह, रोशन गुप्ता, श्रवण दास, राजकुमार गुप्ता, विंध्येश्वरी पैंकरा, रंजीत गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनिल सिंह, रूपेश गुप्ता, नेमलाल गुप्ता, निर्मल गुप्ता, रवि प्रधान ,अनिल निराला, इलू गुप्ता, रूपेश आर्य गुप्ता, श्रीराम यादव, रज्जू राम बसंत सिंह, सरोज गुप्ता, जमुना यादव, स्नेहलता गुप्ता, संगीत कंसारी , महेश यादव , सुभाष उरांव उपस्थित थे। मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी को शासकीय नौकरी, दो करोड़ का मुआवजा, मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी समेत आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।स्थानीय विश्रामगृह के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज ने स्व संदीप लकड़ा के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद शासन प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला।