करणी सेना ने राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर किया प्रदर्शन

विदिशा/इंदौर: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसको लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बुधवार को विदिशा में क्षत्रिय करणी सेना ने महाराणा प्रताप चौराहे पर प्रदर्शन किया और सांसद का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, इंदौर में पुतले को गोमूत्र पिलाकर उनकी चप्पलों से पिटाई की गई और जमकर नारेबाजी भी की गई.
करणी सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
विदिशा में प्रदर्शन के दौरान करणी सेना महिला जिला अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने तीखा बयान देते हुए कहा कि "सांसद ने केवल महाराणा सांगा का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान किया है. अब माफी से काम नहीं चलेगा, ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाया जाना चाहिए"करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह सेंगर ने भी सपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि "महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरव हैं. उन्हें गद्दार कहना केवल अज्ञानता ही नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत का अपमान है. यदि सरकार इस पर कठोर कार्रवाई नहीं करती तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी."
रामजीलाल के पुतले को पिलाया गोमूत्र
इंदौर के राजवाड़ा पर राजपूत करणी सेना ने उग्र प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले को जलाया. वहीं, प्रदर्शन से पहले करणी सैनिकों ने सुमन के पुतले को गौमूत्र पिलाते हुए कहा कि इससे उन्हें सद्बुद्धि आएगी. इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दीखित ने सपा सांसद के साथ ही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा "यदि करणी सेना ने पन्ने पलटना शुरू कर दिए तो सपा के सारे घोटाले सड़क पर आ जाएंगे. राजपूत समाज ने देश को काफी कुछ दिया है."
क्या है मामला?
दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने बयान में कहा था कि "इब्राहिम लोदी को हराने के लिए महाराणा सांगा बाबर को भारत लेकर आए थे, इसलिए वे गद्दार थे." इस बयान के बाद राजपूत समाज में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके विरोध में करणी सेना का अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है.