रीवा के अजगरहा पंचायत मे भरा गया नारी सम्मान का फार्म
मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा - म0प्र0 महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पाण्डेय द्वारा रीवा विधानसभा के अजगरहा ग्राम पंचायत में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। कविता पाण्डेय ने कहा कि नारी शक्ति में अभूतपूर्व उत्साह है सभी बहने चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बने और उनको 15 00 रुपए प्रतिमाह प्राप्त हो, साथ ही घरेलू गैस का सिलेंडर 500/-रूपये का मिले।
नारी शक्ति को मेरी शुभकामनाएं जिनके अभूतपूर्व सहयोग से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ तक पहुंच रही है उन सभी कार्यकर्ता साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया जो लगातार नारी सम्मान योजना के फार्म जन-जन तक पहुंचाने में हमारा सहयोग कर रहे है । अजगरहा गांव में हमारे साथ पूर्व सरपंच भाई जगमोहन सिंह , संजय सिंह पटेल विकास द्विवेदी क्षमा भाई राजकुमार संगम कैलाश सहयोगी रहे ।